US Visa: H-1B वीजा कार्यक्रम में बदलाव की तैयारी में बाइडन प्रशासन, छात्रों और कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

0
57

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय पेशेवरों में बेहद लोकप्रिय एच-1बी वीजा कार्यक्रम में अमेरिका बदलाव करने जा रहा है। बाइडन प्रशासन ने इसे लेकर एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसका मकसद पात्रता को युक्तिसंगत बनाकर दक्षता में सुधार करना, एफ-1 छात्रों, उद्यमियों और गैर-लाभकारी निकायों के लिए काम करने वाले लोगों को अधिक लचीलापन प्रदान करना है।

जानकारी के लिए बता दें कि, इन नियमों को 23 अक्टूबर को संघीय रजिस्टर में आधिकारिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा। इन नियमों को संसद द्वारा तय की गई इन वीजा की 60,000 की संख्या में बदलाव किए बिना प्रस्तावित किया गया है। मौजूदा प्रक्रिया में किसी शख्स की ओर से जितना अधिक पंजीकरण जमा किया जाता है उसके चुने जाने की संभावना उतनी अधिक होती है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,ये प्रस्ताव अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग द्वारा रखा गया है, जिसमें कहा गया है कि इन बदलावों से दुरुपयोग और धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आएगी। विभाग ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) के माध्यम से प्रस्तावित नियम बनाने (एनपीआरएम) का एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पात्रता आवश्यकताओं को सुव्यवस्थित और कार्यक्रम दक्षता में सुधार करके एच-1बी विशेष व्यवसाय कार्यकर्ता कार्यक्रम को आधुनिक बनाएगी।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here