गुजरात के गांधीगर में वाइब्रेंट ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात में ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन आज पीएम मोदी करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 10 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक गुजरात के गांधीनगर में होगा। वहीं इसी दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान भी पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। इस समिट में भाग लेने के लिए अलग- अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे हैं। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी ने बुधवार को सभी राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया। इसके बाद सभी नेताओं के साथ मिलकर पीएम मोदी कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र पहुंचे।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, UAE President Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Prime Minister of the Czech Republic Petr Fiala, Mozambique President Filipe Jacinto Nyusi, President of Timor-Leste José Ramos-Horta, Gujarat CM Bhupendra Patel, Gujarat Governor Acharya Devvrat at… pic.twitter.com/RH36shHTzT
— ANI (@ANI) January 10, 2024
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्युसी, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत महात्मा मंदिर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के दौरान गांधीनगर में कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में सम्बोधन कार्यक्रम के लिए पहुंचे।
बता दें कि, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट दो साल में आयोजित की जाती है। इस साल समिट का 10 वां संस्करण है। इस वर्ष शिखर सम्मलेन के लिए 34 देश और 16 भागीदार संगठन है। इस कार्यक्रम के आयोजन से व्यापारिक नेताओं, निवेशकों आदि को एक साथ लाना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें