Vivo V29 Lite 5G 64MP, कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च

0
97

Vivo V29 Lite 5G Smartphone को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी की V सीरीज में उतारे गए इस लेटेस्ट फोन में एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और रैम 3.0 फीचर जैसी खूबियां दी गई हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने नए कैमरा फोन Vivo V29 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। फोन के साथ 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, Vivo V29 Lite 5G को डार्क ब्लैक और समर गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन सिंगल स्टोरेज में आता है, इसके 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत CZK 8,499 (लगभग 31,784 रुपये) है। फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। फोन में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमर मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी क्षमता का बात करें तो इसके साथ 5,000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here