Vivo V30e: 5500mAh की बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा वाले Vivo फोन की शुरू हुई सेल

0
56

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन मार्केट में अपनी जगह बनाते हुए वीवो ने भारतीय यूजर्स के लिए हाल ही में Vivo V30e को लॉन्च किया था। इस डिवाइस को 2 मई को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी इस फोन को आज यानी 9 मई से सेल पर जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 5500mAh की बैटरी, 8GB रैम और 50MP कैमरा सेटअप मिलता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, Vivo V30e के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: इस डिवाइस में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पीक ब्राइटनेस, SGS लो फ्लिकर सर्टिफिकेशन, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन से जोड़ा गया है।

प्रोसेसर: इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1प्रोसेसर मिलता है, जिसे एड्रेनो 710 GPU , 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

कैमरा: इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और ऑरालाइट फ्लैश मिलता है। वहीं फ्रंट में 50MP शूटर मिलता है।

बैटरी: इस डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 44W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Vivo V30e V30 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है, जो एक कैमरा-आधारित स्मार्टफोन है जो 2x प्रोफेशनल पोर्ट्रेट मोड मिलता है। Vivo V30e अब भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में Vivo V30e की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है और यह दो वेरिएंट में आता है । इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को HDFC, ICICI और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI लेनदेन के साथ 3,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और वीवो ईस्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है। Vivo V30e सिल्क ब्लू और वेलवेट रेड कलर में उपलब्ध है।

Image Source : social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here