वीवो ने अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन की रेंज में दो नए मॉडल को जोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार, इन दोनों की एंट्री Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro नाम से होम मार्केट चीन में हुई है। उम्मीद है कि यह आने वाले कुछ समय में ग्लोबल बाजार में भी लॉन्च हो सकते हैं। मोबाइल्स को बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट, 16GB तक रैम, 5500mAh बैटरी बैटरी, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
वीवो एक्स फोल्ड 3 और एक्स फोल्ड 3 प्रो में एक ही तरह का OLED डिस्प्ले हैं। एक्सटर्नल स्क्रीन 6.53 इंच की है इस पर 2,480 x 2,200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। जबकि इंटरनल डिस्प्ले 8.03 इंच का है इस पर 2,748 x 1,172 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह दोनों पैनल LTPO पर बेस्ड हैं और इन पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस की सुविधा है। जहां एक्स फोल्ड 3 प्रो अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है, सामान्य मॉडल एक्स फोल्ड 3 साइड-माउंटेड स्कैनर के साथ आता है।
प्रोसेसर
वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो मॉडल क्वालकॉम के अब तक के सबसे तेज चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 वाला है जबकि Vivo X Fold 3 पहले के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ काम करता है।
स्टोरेज
मेमोरी सेव करने के लिए दोनों ही फोन में यूजर्स को शानदार 16 जीबी LPDDR5 तक का रैम पावर और 1टीबी तक UFS 4.0 का स्टोरेज प्रदान किया गया है। बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro दो और Vivo X Fold 3 चार ऑप्शन में आता है।
कैमरा
वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज के दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। दोनों मॉडल में 50MP का OV50H प्राइमरी और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। अगर सामान्य एक्स फोल्ड 3 की बात करें तो इसका तीसरा लेंस 50MP पोर्ट्रेट वाला है। जबकि एक्स फोल्ड 3 प्रो में 3x ऑप्टिकल जूम और 70 मिमी फोकल लेंथ के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस है। इसके साथ V3 इमेजिंग चिप भी लगी है। वहीं, सेल्फी के लिए श्रृंखला के दोनों वैरियंट 32MP के लेंस से लैस हैं।
बैटरी
Vivo X Fold 3 में ब्रांड ने 5,500mAh की बैटरी दी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली है। जबकि Vivo X Fold 3 Pro 5,700mAh की बैटरी से लैस होकर आया है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग स्पीड और 50W वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है।
अन्य
वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज के दोनों फोंस में स्टीरियो स्पीकर और वायरलेस लॉसलेस हाई-फाई ऑडियो है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई-7, डुअल-सिम 5जी, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी शामिल है। यही नहीं फोंस में पानी और धूल से बचाव वाली IPX8 और IPX4 रेटिंग भी है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ मिल कर काम करते हैं इसमें यूजर्स को ब्रांड का OriginOS 4 मिलता है। जिससे ग्राहकों को काफी स्मूथ एक्सपीरियंस मिल जाता है।
Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro की कीमत
Vivo X Fold 3 Pro दो मेमोरी वैरियंट में लॉन्च हुआ है। फोन के 16GB रैम + 512GB ऑप्शन की कीमत CNY 9,999 यानी करीब 1,17,001 रुपये है। जबकि 16GB रैम + 1TB स्टोरेज CNY 10,999 लगभग 1,26,941 रुपये का है। Vivo X Fold 3 चार ऑप्शन में आया है। जिसका 12GB रैम +256GB मॉडल CNY 6,999 लगभग 80,773 रुपये का है। फोन के 16GB रैम + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 7,499 करीब 87,792 रुपये है।
Vivo X Fold 3 का तीसरा मॉडल 16GB रैम + 512GB स्टोरेज CNY 7,999 यानी भारतीय कीमत अनुसार 92,312 रुपये का होगा। वहीं, चौथा टॉप मॉडल 16GB रैम + 1TB ऑप्शन CNY 8,999 यानी इंडिया में रेट के मुताबिक 1,05,347 रुपये का रखा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें