Vivo X100 Ultra फोन 200MP कैमरा, 5500mAh बैटरी, 16GB रैम के साथ लॉन्च, जानें कीमत

0
55

वीवो ने अपनी एक्स100 सीरीज का विस्तार करते हुए इसमें फोटोग्राफी, गेमिंग, लुक चार्जिंग सहित हर मामले में तगड़ा स्माटफोन Vivo X100 Ultra लॉन्च किया है। यह डिवाइस होम मार्केट चीन में 16GB रैम, 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा, 5500mAh बैटरी, 6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले, 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, पानी और धूल और पानी से बचाव वाली IP68/69 रेटिंग जैसे कई फीचर्स के साथ आया है। 

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo X100 Ultra फोन में 6.78-इंच कर्व्ड-एज सैमसंग E7 एमोलेड LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 3200 x 1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 1440 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग सपोर्ट की सुविधा है।
  • प्रोसेसर: वीवो के इस फ्लैगशिप मोबाइल में ब्रांड ने क्वॉलकॉम का अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 लगाया है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह तीन स्टोरेज में आता है जिसमें टॉप मॉडल में 16जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी यूएफएस 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
  • कैमरा: मोबाइल के रियर पैनल पर ब्रांड ने OIS एंटी-शेक तकनीक वाला 50MP का सोनी LYT-900 लेंस, 50MP सैमसंग S5KJN1 अल्ट्रा वाइड लेंस और 200MP पेरिस्कोप सैमसंग S5KHP9 लेंस 3.7x ऑप्टिकल जूम, 100x डिजिटल जूम के साथ दिया है। यही नहीं फोन में बढ़िया कैमरा एक्सपीरियंस के लिए विवो V3+ इमेजिंग चिप भी लगी है।
  • फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग सहित रील बनाने के लिए यूजर्स को 50MP सैमसंग S5KJN1 लेंस मिलता है।
  • बैटरी: इस पावर फूल वीवो अल्ट्रा डिवाइस में ब्रांड ने 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है।
  • अन्य: मोबाइल में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 7, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-सी (यूएसबी 3.2), सैटेलाइट कनेक्टिविटी (केवल 16 जीबी + 1 टीबी ऑप्शन) पानी और धूल से बचाव वाली IP69/IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Vivo X100 Ultra फोन एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4 पर काम करता है।
  • वजन और डायमेंशन: यह वीवो डिवाइस 164.07 x 75.57 x 9.23 मिमी और 229 ग्राम का है।

Vivo X100 Ultra की कीमत

Vivo X100 Ultra फोन चीन में तीन स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। फोन के 12GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 6,499 CNY यानी करीब 75,100 रुपये है। मिड मॉडल 16GB रैम +512GB स्टोरेज चीनी करेंसी अनुसार 7,299 CNY और भारतीय रेट के मुताबिक 84,200 रुपये का है। टॉप मॉडल 16GB रैम +1TB स्टोरेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी मॉडल 7,999 CNY लगभग 92,300 रुपये का पड़ेगा। फोन के लिए यूजर्स को टाइटेनियम, व्हाइट मूनलाइट, स्पेस ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here