Vivo ने अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन पेश किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने बजट सेगमेंट में Vivo Y17s को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सस्ते दाम में यूजर्स को दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। फैंस को इसमें 50 मेगापिक्सल का बड़ा कैमरा दिया है। Vivo की Y सीरीज का यह स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही इसमें मीडिया टेक का पॉवरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वीवो ने Vivo Y17S को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है। अगर आप 15 हजार रुपये से कम में कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो आपको अच्छी डिजाइन के साथ अच्छे फीचर्स उपलब्ध कराए तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है। बता दें कि वीवो ने फिलहाल अभी इसे सिर्फ सिंगापुर में लॉन्च किया है लेकिन भारतीय मार्केट में यूजर्स को देखते हुए कंपनी जल्द ही इसे यहां भी लॉन्च कर सकती है।
मीडिया की माने तो, Vivo ने Y17s को ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो ने स्मार्टफोन के एकमात्र वेरिएंट की कीमत SGD 199 (लगभग 12,150 रुपये) रखी है। स्मार्टफोन 6.56 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले से लैस है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1612 × 720 पिक्सल है। Vovo Y17s मीडियाटेक हेलियो G85 SoC चिपसेट से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB LPDRR4X रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है। Vivo Y17s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo Y17s में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



