Vivo Y200 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्‍च

0
163

Vivo ने अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन Vivo Y200 5G लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई200 5जी फोन 21,999 रुपये में इंडिया में लॉन्च हुआ है। शुरूआती सेल में कंपनी इस मोबाइल पर 2,500 रुपये का कैशबैक प्रदान कर रही है  जिसके बाद फोन का रेट 19,499 रुपये पड़ेगा। मीडिया की माने तो, यह कैशबैक SBI, IndusInd, IDFC First, Yes Bank, BOB, DBS, Federal Bank, AU Small Finance Bank और One Card के जरिये खरीदारी करने वाले यूजर्स को प्राप्त होगा। Vivo Y200 5G कंपनी वेबसाइट के साथ ही अमेजन व फ्लिपकार्ट सहित रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पेज के अनुसार, Y200 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB LPDDR 4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन 8 जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें 5 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया है। मिड-रेंज स्मार्टफोन 6.66-इंच 120Hz अल्ट्रा विजन AMOLED पंच-होल डिस्प्ले के साथ 91.99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों के साथ आएगा। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64 MP GW3 सेंसर f/1.8 अपर्चर और OIS और 4k 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा। सेकेंडरी कैमरा 2MP बोकेह सेंसर होगा जो ऑरा लाइट के साथ जुड़ा होगा, जो रात के पोर्ट्रेट के लिए सही टेम्प्रेचर सेट करने में मदद कर सकता है। बैटरी के बारे में बात की जाए तो, Y200 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी, जिसकी बदौलत स्मार्टफोन को केवल 19 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here