अगर आप भी Vodafone Idea के प्रीपेड ग्राहक हैं तो यह परेशान करने वाली खबर आप ही के लिए है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारी कर्ज के कारण लगातार मुश्किलें झेल रही वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को बताया है कि कंपनी की प्रीपेड रिचार्ज सेवा 13 घंटों के लिए बंद हो जाएगी। ऐसे में इस बीच जिसका पैक समाप्त हो रहा है, उन्हें पहले से ही रिचार्ज करना होगा।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइब्रर्स के लिए एक जरूरी खबर है। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी की प्रीपैड रिचार्ज सर्विस 13 घंटे से भी अधिक समय तक बंद रहेगी। इस दौरान कस्टमर प्रीपैड सिम का रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रही है। इस कारण 22 जनवरी रात आठ बजे से 23 जनवरी सुबह साढ़े नौ बजे तक उसकी प्रीपैड रिचार्ज सर्विसेज बंद रहेंगी। कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स को एसएमएस भेजकर यह जानकारी दी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें