वॉल्वो की हालिया लॉन्च पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की पहली यूनिट को कंपनी ने भारत में रोल आउट कर दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस लग्जरी कार को 55.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था। यह कार अपने पेट्रोल वर्जन से करीब 11.40 लाख रुपये अधिक महंगी है। वहीं कंपनी इस कार के लिए 418 किलोमीटर तक की बैटरी-रेंज का दावा कर रही है।
मीडिया की माने तो, इस लग्जरी कार को कंपनी ने भारत में 55.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया था। कीमत के मामले में यह कार अपने पेट्रोल वर्जन से करीब 11.40 लाख रुपये महंगी है। कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पर 3 साल की वारंटी और बैटरी पर 8 साल तक की वारंटी प्रदान कर रही है।
मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, वोल्वो XC40 रिचार्ज में 78kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि 402bhp की पावर और और 660Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का यह दावा है कि मात्र 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है। वोल्वो XC40 शुरुआती कीमत ₹55.90 लाख रुपए है।