मेटा, गूगल, एसेंचर के बाद अब एंटरटेनमेंट सेक्टर में छंटनी से हाहाकार मच गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया की दिग्गज कंपनी Disney इस सप्ताह से करीब 7000 लोगों को नौकरी से निकालने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि फिलहाल यह छंटनी का पहला राउंड है। आने वाले वक्त में छंटनी के और भी राउंड आएंगे, जिसमें ज्यादा लोगों की छंटनी की जा सकती है। कंपनी ने यहां भी छंटनी का वही घिसापिटा कारण बताया है जो बीते कई महीनों से हर कंपनी गिना रही है। डिज्नी ने कहा है कि यह छंटनी कॉर्पोरेट खर्च को कम करने और फ्री कैश फ्लो को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, Walt Disney कंपनी ने सोमवार को लगभग 7000 कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इन कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की थी। कंपनी ने लागत को नियंत्रित करने और अपने बिजनेस को सुव्यवस्थित करने के लिए कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें