WBBL 2024: मेलबर्न रेनेगड्स जीता अपना पहला खिताब, फाइनल में ब्रिसबेन हीट को डीएलएस नियम के तहत 7 रन से हराया

0
23
WBBL 2024: मेलबर्न रेनेगड्स जीता अपना पहला खिताब, फाइनल में ब्रिसबेन हीट को डीएलएस नियम के तहत 7 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला बिग बैग लीग 2024 के फाइनल में मेलबर्न रेनेगड्स ने दो बार की चैंपियन ब्रिसबेन हीट को हराकर अपना पहला खिताब जीता। बारिश से प्रभावित मैच में मेलबर्न रेनेगड्स ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते 7 रन से जीत दर्ज की। मेलबर्न के लिए हेली मैथ्यूज ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले बल्ले से 69 रन की पारी खेली उसके बाद गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट निकाले। हेले मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने एमसीजी में ब्रिसबेन हीट के खिलाफ बारिश से प्रभावित फाइनल में WBBL खिताब का सूखा खत्म कर दिया। महिला बिग बैश लीग के इतिहास में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहली बार खिताब जीता है। मैथ्यूज ने अर्धशतकीय पारी खेली और दो विकेट भी निकाले। ब्रिसबेन हीट की कप्तान जेस जोनासेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर बनाया। मैथ्यूज ने 61 गेंद पर 69 रन बनाए। जर्जिया वेयरहैम ने 21 रन का योगदान दिया। नाओमी ने 16 रन की पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। ब्रिसवेन हीट के लिए चार्ली नॉट 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल की। उसके अलावा ग्रेस प्रसेंस ने 2 विकेट अपने नाम किए। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए तीन बैटरों को छोड़कर कोई अन्य बैटर दहाई अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। कार्टनी वेब्ब ने 9 रन बनाए। एक छोर से हेली मैथ्यूज ने पारी को आगे बढ़ाया। वह रेनेगेड्स की तरफ से आउट होने वाली आखिरी बल्लेबाज रहीं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिसबेन हीट ने 3.2 ओवर में 11 रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए। इसके दौरान बारिश आ गई। बारिश इतनी देर तक चली कि दोनों पारियों के आठ-आठ ओवर कम किए गए और हीट की खराब शुरुआत के कारण डकवर्थ-लुईस-स्टर्न ने उन्हें 12 ओवर में जीत के लिए 98 रन दिए। टीम के पास 8 विकेट शेष बचे हुए थे। मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो मोलिनक्स ने रेडमेन का अहम विकेट हासिल किया। हेली मैथ्यूज ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर हीट की कमर तोड़ दी। एक समय हीट का स्कोर 37/5 हो गया और उसे 30 गेंद में 61 रन की जरूरत थी। जेस जोनासेन ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। कप्तान ने लगभग वो चमत्कार कर ही दिखाया था। हालांकि, टीम को फिनिंश लाइन तक नहीं पहुंचा सकीं। जोनासेन ने 28 गेंद पर नाबाद 44 रन की पारी खेली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here