मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली। इससे तापमान में हल्की कमी आई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिलने अनुमान है। ऐसे में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। तेज सतही हवा 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। इस दौरान धूल भरी आंधी भी चलेगी। इससे अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस होने की आशंका है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को देर रात हुई कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से फौरी राहत मिली है। गुरुवार को सुबह व शाम को हवा में हल्की ठंडक महसूस हुई। हालांकि, दोपहर में फिर से सूरज के तेवर देखने को मिले। जिससे उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। शाम के समय कुछ इलाकों धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलीं। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक के साथ 41.2 दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम के साथ 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम आर्द्रता का स्तर 74 फीसदी रही।
मीडिया की माने तो मौसम विभाग के मुताबिक नजफगढ़ इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, जाफरपुर में 43.8, आया नगर में 43.2, नरेला में 42.8, पूसा में 42.5 व पालम में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। वहीं, 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 1.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसमें राजघाट पर सबसे अधिक बारिश 9 एमएम, आया नगर में 3.8, पीतमपुरा व नरेला में 1.5, पूसा व लोधी रोड में 1.0 और रिज में बारिश ट्रेस की गई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, राजधानी में आबोहवा मध्यम श्रेणी में पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 181 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से मध्यम श्रेणी में रही। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक हवा मध्यम श्रेणी में बनी रहेगी। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया। यहां एक्यूआई 252 रहा, यह खराब श्रेणी है। नोएडा में 180, फरीदाबाद में 174, गुरुग्राम में 172, गाजियाबाद में 148 एक्यूआई दर्ज किया।
गुरुवार को दिल्ली का तापमान
अधिकतम तापमान—41.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान—–24.6 डिग्री सेल्सियस
शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का अनुमान
तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान
अधिकतम तापमान—43 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान—–29 डिग्री सेल्सियस
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें