मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन के बाहर सड़क पर बम जैसी वस्तु दिखने से रविवार देर शाम हड़कंप मच गया। इसी भवन में हिंसा पीड़ित बेघर भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कोलकाता के माहेश्वरी भवन में रहने की व्यवस्था की गई है। रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा गठित चार सदस्यीय भाजपा की टीम माहेश्वरी भवन पहुंची। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब समेत चार सदस्यीय टीम भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए माहेश्वरी भवन के अंदर दाखिल हुई। इस दौरान बाहर सड़क पर संदिग्ध वस्तु दिखाई देने से हड़कंप मच गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसकी जानकारी मिलते कोलकाता पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने उस स्थान को घेर लिया, जहां सुतली बम जैसी दिखने वाली वस्तु पड़ी थी। बम निरोधक दस्ते को तुरंत इस मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और बम डिटेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे। आखिरकार बम निरोधक दस्ते ने सुतली बम जैसी दिखने वाली वस्तु को बरामद कर लिया और उसे कहीं और ले जाया गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह वस्तु वास्तव में बम थी या नहीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें