West Bengal: फ्लैट के सेप्टिक टैंक में मिले मांस के टुकड़े और बाल, बांग्लादेशी सांसद की हत्या का मामला

0
24
(प्रतीकात्मक) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड में मंगलवार को एक नया मोड़ तब आया जब न्यू टाउन के उसी फ्लैट के सेप्टिक टैंक और पाइपलाइन में मांस के टुकड़े और बाल मिले। सूत्रों के मुताबिक सीआईडी जांचकर्ताओं को शक है कि ये सभी बांग्लादेश के मारे गए सांसद अनवारुल अजीम के हो सकते हैं। पुष्टि के लिए मांस के टुकड़े और बालों के नमूने फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के खुफिया प्रमुख हारून रशीद ने सीआईडी से सेप्टिक टैंक की तलाश करने का अनुरोध किया था। सांसदों की हत्या के आरोप में बांग्लादेश में पकड़े गए तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में पकड़े गए जुबेर से पूछताछ के बाद हारुन को शक हुआ था।

मीडिया की माने तो सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को न्यू टाउन के फ्लैट में नाली के पाइप और सेप्टिक टैंक की तलाशी में मांस के टुकड़े और बाल मिले। जानकारी यह भी मिल रही है कि यह करीब चार किलो है। यह मांस के टुकड़े सांसद अनवारुल के हैं या नहीं, इसकी अभी जांच की जा रही है।  बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले पर बांग्लादेश के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के प्रमुख हारुन-या-रशीद ने बताया, हमने पश्चिम बंगाल सीआईडी की मदद से उस डुप्लेक्स फ्लैट (हत्या स्थल) की सीवेज लाइन और सेप्टिक टैंक को खोला है, हमें वहां मांस मिला है। इसे फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है…फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के बाद ही हम बता सकते हैं कि यह मांस किसका है।

मीडिया की माने तो सूत्रों के मुताबिक सीआईडी ने हत्या के ‘किंगपिन’ और मृतक के बचपन के दोस्त अख्तरुज्जमां समेत चार लोगों के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया है। हारुन ने मंगलवार सुबह कहा था कि अगर सांसद के शरीर के अंग नहीं मिले तो भी जांच नहीं रुकेगी। उन्होंने सीआईडी से कुछ नई जगह की तलाश करने का भी अनुरोध किया था। सूत्रों के मुताबिक उसके बाद सीआईडी तलाशी अभियान चलाया, जिससे सेप्टिक टैंक से मांस के टुकड़े मिले। बताया जा रहा है कि यह करीब 4 किलो है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here