WGC Report: महंगाई के बावजूद भारतीयों ने तीन महीने में खरीदे ₹75470 करोड़ के गोल्ड; सोना आयात भी 25 फीसदी बढ़ा

0
78
WGC Report: महंगाई के बावजूद भारतीयों ने तीन महीने में खरीदे ₹75470 करोड़ के गोल्ड; सोना आयात भी 25 फीसदी बढ़ा
सोने में निवेश बढ़ा (सांकेतिक तस्वीर) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कीमतों के ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद लोगों में सोने का आकर्षण बना हुआ है। यही वजह है कि देश में सोने की कुल मांग जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 136.6 टन पहुंच गई। कुल मांग में सोने के आभूषणों की खरीदारी और निवेश दोनों शामिल हैं। एक साल पहले की समान तिमाही में भारतीयों ने 126.3 टन सोना खरीदा था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने मंगलवार को जारी वैश्विक रिपोर्ट ‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स’ में कहा, मूल्य के लिहाज से भारतीयों ने जनवरी-मार्च, 2024 में 75,470 करोड़ रुपये का सोना खरीदा। यह सालाना आधार पर 20 फीसदी ज्यादा है। मूल्य के लिहाज से इस बड़ी तेजी की वजह मात्रा में वृद्धि के साथ सोने की तिमाही औसत कीमतों में 11 फीसदी की बढ़त है। डब्ल्यूजीसी के भारत में क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन जैन ने कहा, भारत का निरंतर मजबूत वृहद आर्थिक माहौल सोने की खपत बढ़ाने में सहायक रहा।

मीडिया की माने तो रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सोने के आभूषणों की मांग जनवरी-मार्च, 2024 में 4 फीसदी बढ़कर 95.5 टन पहुंच गई। इस अवधि में सोने के बार और सिक्के के रूप में निवेश मांग 19 फीसदी बढ़कर 41.1 टन पहुंच गई। मूल्य के लिहाज से इनमें क्रमशः 15 फीसदी और 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। देश में कुल 38.3 टन सोना रिसाइकिल किया गया, जो जनवरी-मार्च, 2023 के 34.8 टन से 10 फीसदी ज्यादा है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत ने जनवरी-मार्च, 2024 में 179.4 टन सोना आयात किया। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान तिमाही के 143.4 टन से 25 फीसदी ज्यादा है।

पहली बार पूर्ण उलटफेर

भारत जैसे बाजार में सोना तब खरीदा जाता है, जब दाम नीचे आते हैं। पश्चिमी बाजार में सोने का आकर्षण तब बढ़ता है, जब दाम बढ़ते हैं। लेकिन, पहली बार हमने पूर्ण उलटफेर देखा है, जहां भारत में तेजी पर सोने की खरीदी बढ़ी है। -सचिन जैन, क्षेत्रीय सीईओ, डब्ल्यूजीसी

मीडिया में आई खबर के अनुसार, जैन ने कहा, इस साल भारत में सोने की मांग 700-800 टन के आसपास रह सकती है। कीमतों में तेजी रही तो मांग इस सीमा के निचले स्तर पर रह सकती है। 2023 में सोने की खपत 747.5 टन रही थी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोने की मांग जनवरी-मार्च, 2024 में तीन फीसदी बढ़कर आठ साल के उच्च स्तर 1,238 टन पर पहुंच गई। मांग के लिहाज से यह 2016 के बाद से सबसे मजबूत तिमाही रही।

मीडिया की माने तो रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई की खरीदारी बढ़ाने से भी देश में सोने की मांग बढ़ी है। केंद्रीय बैंक ने जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में कुल 19 टन सोना खरीदा है। 2023 में पूरे साल के दौरान उसने 16 टन की खरीदारी की थी। आरबीआई ने आगे भी खरीदारी जारी रखने का संकेत दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here