मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को इन एप डायलर कहा जा रहा है जो कि वॉयस कॉल के लिए होगा, हालांकि WhatsApp का यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में भी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका बीटा वर्जन रिलीज होगा।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, WhatsApp के आने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल के नंबर पर कॉल बैक करना आसान होगा। यह फीचर खासतौर पर उन नंबर्स के लिए होगा जो यूजर्स के फोन में सेव नहीं हैं। WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.9.28 पर हो रही है। यदि यह फीचर रिलीज होता है तो व्हाट्सएप के साथ वॉयस और वीडियो कॉल के लिए इन एप डायलर मिलेगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, बता दें कि व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद इंटरनेट के बिना ही दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर हो सकेंगी। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने कहा है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की फिलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है। नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है। नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटुथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें