मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी चैटिंग कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी कंपनी ने एक ट्वीट करके दी। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह यूजर्स के फ्री और प्राइवेट कम्यूनिकेशन के अधिकार के लिए लड़ती रहेगी। इसके लिए वॉट्सऐप ने इंटरनेट ब्लॉक होने पर प्रॉक्सी सर्वर से कनेक्ट होने वाला फीचर को रोलआउट किया है। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के चैट कर सकेंगे। साथ ही प्रॉक्सी सर्वर से भेजे और रिसीव किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अच्छे एक्सपीरियंस के लिए WhatsApp नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब WhatsApp के डेवलपर्स ने इसे एक और कदम आगे ले जाने का निर्णय किया है। विदित हो कि, WhatsApp ने दुनियाभर में प्रॉक्सी सपोर्ट को लॉन्च किया है। अब प्रॉक्सी सपोर्ट के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकेंगे। वो अपने दोस्तों से इंटरनेट के बिना चैट कर पाएंगे। WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें