दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग एप WhatsApp अपने ग्रुप चैट को लेकर सबसे बड़ा बदलाव करने जा रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, अभी तक लोगों को किसी भी ग्रुप में शामिल होने पर सबसे बड़ी टेंशन यह होती थी कि वहां मौजूद हर यूजर आपका नंबर देख सकता है और आपको अनचाहे मैसेज या कॉल भेज सकता है। बहुत से लोग बिजनेस या स्पैम मैसेजिंग के लिए भी इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब व्हाट्सएप यूजर्स को इस सिक्योरिटी संकट से छुटकारा दिलाने जा रहा है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर, व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्यों के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारियों में है। इस फीचर की मदद से जब भी किसी यूजर को किसी ग्रुप का हिस्सा होते ही ग्रुप के ही किसी पार्टिसिपेंट का मैसेज आएगा, तो उसकी पहचान करना आसान होगा। नए फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर को चैट लिस्ट में सेंडर के फोन नंबर की जगह उसका नाम डिस्प्ले होता नजर आएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें