WI vs AFG: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाते ही तोड़ा यह रिकॉर्ड, पूरन-चार्ल्स की तबाही

0
58
WI vs AFG: विंडीज ने रचा इतिहास, पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाते ही तोड़ा यह रिकॉर्ड, पूरन-चार्ल्स की तबाही
(वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इतिहास रच दिया। उन्होंने निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम ने नीदरलैंड्स का 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर खो दिया था। अजमतुल्लाह उमरजई ने ब्रेंडन किंग को सात रन के स्कोर पर आउट किया था। इसके बाद मोर्चा निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। शुरुआती छह ओवरों में विंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। यह टी20 विश्व कप का चौथा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था। साल 2014 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एक विकेट पर 91 रन बनाए थे। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज ने पावरप्ले का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इस प्रारुप में दक्षिण अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है जिसने 100 रन का आंकड़ा पार किया है। 2023 में द. अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती छह ओवर में 102 रन बनाए थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर तैयार किया। निकोलस पूरन की 98 रनों की दमदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। दिलचस्प बात यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ यह वेस्टइंडीज का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आयरलैंड ने 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 का स्कोर बनाया था। वहीं, यह टी20 विश्व कप के इतिहास का भारत के साथ संयुक्त रूप से चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 104 रन से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को पहली शिकस्त मिली। डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। अब उनके खाते में आठ अंक हो गए हैं। इसके अलावा उनका नेट रनरेट +3.257 का हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान छह अंक और +1.835 के नेट रनरेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here