मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टी20 की दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल लिया है। उन्होंने सबिना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच के साथ अपने करियर को अलविदा कहा। रसेल ये पहले ही बता चुके थे कि ये मैच उनका आखिरी मैच होगा। अपने आखिरी मैच में भी रसेल ने तूफानी बैटिंग की, हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 172 रन बनाए टीम को यहां तक पहुंचाने में रसेल का भी अहम रोल रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.2 ओवरों में दो विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया और रसेल की विदाई फीकी कर दी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसेल ने इस मैच में बल्ले से तूफान मचा दिया और चार शानदार छक्के मारे। रसेल ने 15 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा। रसेल बल्ले से तो कमाल करने में सफल रहे, लेकिन गेंदबाजी में वह फेल रहे। उन्होंने एक ओवर डाला जिसमें 16 रन दे दिए। वेस्टइंडीज की टीम जब गेंदबाजी करने उतर रही थी तब उन्होंने रसेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एक तरफ वेस्टइंडीज की टीम थी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। दोनों ने तालियां बजाकर रसेल का मैदान पर स्वागत किया। रसेल वेस्टइंडीज के बड़े खिलाड़ी रहे लेकिन वह किसी भी फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए 100 मैच नहीं खेल पाए। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला जिसमें दो रन बनाए और एक विकेट लिया। वनडे में वह 56 बार वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे। 50 ओवरों के इस फॉर्मेट में उन्होंने 1034 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक हैं। टी20 में वेस्टइंडीज के 86 मैच खेलने में सफल रहे। इन मैचों में उनके बल्ले से 1122 रन निकले जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें