WI vs BAN ODI सीरीज: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

0
23
WI vs BAN ODI सीरीज: वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से गेंदबाज जायडेन सील्स ने 4 विकेट चटकाए और बांग्लादेश को 227 रन के स्कोर पर रोका। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने ब्राडन किंग की 82 रन की पारी और इविन-कीसी की पारियों के दम पर दूसरा मैच अपने नाम किया। ये मैच जीतकर वेस्टइंडीज ने 2014 के बाद पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की। दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान शाई होप ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से तंजिद हसन 46 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उनके अलावा महमादुल्लाह के बल्ले से 92 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन निकले। तानजिम हसन ने 45 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से जायडेन सील्स ने 9 ओवर में 4 विकेट चटकाए, जिस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.40 का रहा।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज की टीम 228 रन का पीछा करने उतरी तो टीम के सलामी बल्लेबाज ब्राडन किंग का बल्ला खूब गरजा। उन्होंने शुरुआती ओवर में ही दो चौके जड़कर ये दिखा दिया था कि वह किस माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरे है। फिर पारी के 17वें ओवर में उन्होंने चौके के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्हें नाहिद राणा ने बोल्ड किया। इस दौरान वह 76 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाकर चलते बने। उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा इविन लुईस और कीसी कार्टी के बल्ले से 49 रन और 45 रन क्रमश: निकले। टीम ने इस तरह 36.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल किया। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 के बाद पहली बार वनडे सीरीज अपने नाम की है। अभी आखिरी मुकाबला बाकी है, जो कि 12 दिसंबर को खेला जाना है, जिसमें बांग्लादेश की टीम के पास अपनी लाज बचाने का एक मौका है। हालांकि, वेस्टइंडीज ने 2 मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here