मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर एविन लुईस ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में एविन लुईस की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित एकदिवसीय मैच में विंडीज टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। एंटीगुआ में गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को यह मैच खेला गया, जिसमें लुईस ने श्रीलंका के दौरे से अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में हराया। इंग्लैंड के बल्लेबाज फेल रहे और पहले खेलते हुए 209 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 157 रन ही बना सकी। इस तरह इविन लुईस के 94 रनों की मदद से वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस नियम से मैच को आसानी से हासिल किया। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका की तरफ से एविन लुईस का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की फॉर्म को बरकरार रखा और शुरुआत से ही संभलकर खेलते हुए 94 रन की पारी खेली। मैच में बारिश भी आई, लेकिन लुईस ने फिर भी रन बनाने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब बारिश आई तो वेस्टइंडीज का स्कोर 81 रन था और लुईस अर्धशतक जड़ चुके थे। इसके बाद बारिश रुकने के बाद जब दोबारा खेल जारी हुई तो लुईस ने अगली 21 गेंदों पर 43 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत लगभग पक्की कर दी। हालांकि, वह शतक जड़ने से 6 रन से चूक गए। उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले। लुईस के अलावा विंडीज टीम की तरफ से ब्रैंडन ने 30 रन बनाए। पहले विकेट के लिए किंग और लुईस के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की टीम ने सभी बैटर्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 6 बैटर्स 15 का स्कोर पार कर पाए, लेकिन किसी के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला। कप्तान लियाम लिविंगस्टन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। गुडाकेश मोती ने चार बैटर्स को आउट किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें