मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को उसके ही घर में शर्मनाक हार दी है। तीन मैचों की टी20I सीरीज में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के शुरुआती दो मैच बारिश के चलते रद्द किए गए थे। वहीं, तीसरे टी20आई मैच में दोनों टीमें जीत हासिल करने के इरादे से उतरी थी। तीसरे टी20I मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए विंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 256 रन बनाए। एविन लुईस ने बल्ले से कोहराम मचाया और 44 गेंदों में 91 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान शाई होप ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। 257 रन का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम इसके जवाब में 7 विकेट पर 194 रन ही बना सकी और ये मैच वेस्टइंडीज ने 62 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 1-0 से टी20I सीरीज अपने नाम की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच 62 रनों से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की। ब्रैडी में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू कर रहे कीसी कार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले दो मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। एविन लुईस का वेस्टइंडीज की जीत में अहम योगदान रहा, जिन्होंने केवल 44 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे और उनका स्ट्राइक रेट 206 का रहा। एविन ने रोवमैन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की। पॉवेल ने 27 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। इसके साथ ही कप्तान शाई होप (51) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच में विंडीज के लिए अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे कीसी कार्टी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंद पर 49 रन ठोके, ,जिसमें 4 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके जवाब में, आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और मैच 62 रनों से गंवा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने कुछ बड़े शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने उन्हें मैच में हावी नहीं होने दिया। आयरलैंड के लिए भी इस मैच में लियाम मैक्कार्थी ने अपना टी20I डेब्यू किया, लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 81 रन लुटा दिए, जिससे उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। लियाम ने टी20I इतिहास में दूसरा सबसे महंगा स्पैल फेंका। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, टी20ई क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सबसे महंगा स्पैल फिलहाल गैंबिया के मूसा जोबर्तेह के नाम है। उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 93 रन लुटाए थे। इस लिस्ट में श्रीलंका के कसुन रजिता दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 4 ओवर में 75 रन दिए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें