WI vs PAK टी-20 सीरीज : तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की 13 रन से हुई हार, पाकिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज

0
32
WI vs PAK टी-20 सीरीज : तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की 13 रन से हुई हार, पाकिस्तान ने 2-1 से जीती सीरीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी T20I मैच में 13 रन पटखनी दी। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला गया। मैच में पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए। इसके जवाब में विंडीज की टीम रन ही बना सकी। इस तरह ये तीन मैचों की टी20I सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम की। पहले बैटिंग करने आई पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। ओपनर साहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने आक्रामक शुरुआत की। दोनों ओपनर्स के बीच पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने कमाल की शुरुआत करते हुए एक बड़ा स्कोर बनाने की नींव रखी। फरहान शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज ने नजर आए, जबकि अयूब पावरप्ले में टाइम लेकर धैर्य के साथ खेलते दिखे, लेकिन जब एक बार इन दोनों की पार्टनरशिप टूटी तो बाकी बैटर्स ने कुछ ज्यादा योगदान नहीं किया और स्कोर को 189 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। 15 गेंद का सामना करते हुए विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू 24 रन बनाकर चलते बने। एलिक ने 40 गेंद पर 60 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। कप्तान शाई होप महज 7 रन बनाकर आउट हुए। शेरफेन रदरफोर्ड ने रन बनाए और टीम को जीत दिलाने के लिए हर प्रयास किया। रोस्टन चेस रिटार्यड हर्ट होकर लौटे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन की जरूरत थी और उनके पास बचे थे 5 विकेट। शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर 51 रन बनाकर खेल रहे थे। उम्मीद थी कि वह मैच को वेस्टइंडीज की ओर पलट सकते हैं, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हसन अली ने उन्हें अपना शिकार बनाया। सहिबजादा फरहान ने उनका कैच लपका। इस ओवर की तीसरी गेंद पर गुड्डाकेश ने चौका और पांचवें गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी ओर से कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की टीम को अंत में मैच में 13 रन से जीत मिली। इस तरह वेस्टइंडीज की धरती पर पाकिस्तान ने T20I में पुराना कलंक मिटा लिया है। इससे पहले खेली गई सीरीज में बांग्लादेश ने तीन मैचों की टी20I सीराज में पाकिस्तान को 2-1 से मात दी थी। वेस्टइंडीज के पास मौका था कि वह पाकिस्तान को 3 मैचों की T20I सीरीज में मात दे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। आज तक के टी20I इतिहास में अभी तक वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20I सीरीज कभी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीती है। ऐसे में वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान का दबदबा कायम है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here