अडाणी की मालिकाना हक वाली अडाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने नाम की है। उन्होंने इसे 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला आईपीएल (WIPL) की टीमों का एलान हो गया है। पांच टीमों को खरीदने में करीबन 4669.99 करोड़ रुपये की बोली लगी है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी सबसे महंगी बिकी है। अदाणी की मालिकाना हक वाली अदाणी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अपने नाम की है। उन्होंने इसे 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम बन गई है।
मीडिया सूत्रों की खबरों के अनुसार, बीसीसीआई ने महिला आईपीएल की पांच फ्रेंचाईजी टीमों का ऐलान कर दिया है। आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें महिला आईपीएल में होगी, वहीं अडानी और कैप्री ग्लोबल भी अपनी टीमें उतारेगी। अडानी की टीम ने अहमदाबाद जबकि कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ के लिए बोली लगाई है। महिला आईपीएल के लिए कुल बोली 4669.99 करोड़ है, जो पुरुष आईपीएल 2008 से ज्यादा है। अडानी ने 1289 करोड़ की बोली के साथ सबसे ऊंची बोली लगाई।
Image Source : Jagran News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें