Wipro Q4 Results: आईटी सेवा प्रदाता विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर 8% घटकर ₹2835 करोड़ हुआ, राजस्व भी घटा

0
92
Wipro Q4 Results: आईटी सेवा प्रदाता विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर 8% घटकर ₹2835 करोड़ हुआ, राजस्व भी घटा
Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही यानी मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। विप्रो के आंकड़ों के अनुसार मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2835 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 3074 करोड़ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 8% की गिरावट दर्ज की गई। बाजार के जानकारों के अनुमानों से कंपनी का मुनाफा थोड़ा पीछे रह गया। एक पोल में कंपनी का मुनाफा 2880 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। मार्च तिमाही में कंपनी के परिचालन राजस्व में भी 4% की गिरावट दर्ज की गई और यह 22,208 करोड़ रुपये रही। इससे पिछली तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 23,190 करोड़ रुपये रहा था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, IT कंपनी विप्रो ने आज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को Q4FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8% गिरकर ₹2,835 करोड़ रहा।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, पिछले साल इसी तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट ​​​₹3,074 करोड़ रहा था। वहीं Q3FY24 यानी तीसरी तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट ₹2,700 करोड़ रहा था। यानी तीसरी तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5% बढ़ा है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि विप्रो ने एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में नामित रिशद ए प्रेमजी को होल-टाइम डायरेक्टर के रूप में री-अपॉइंट किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here