Women Asia Cup 2024: पाकिस्‍तान ने यूएई को 10 विकेट से हराया

0
71
Women Asia Cup 2024: पाकिस्‍तान ने यूएई को 10 विकेट से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमंस एशिया कप 2024 के 9वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम ने यूएई महिला क्रिकेट टीम को 10 विकेट से मात दी। टूर्नामेंट में यह पाकिस्‍तान की दूसरी जीत है। इससे पहले पाक टीम ने नेपाल महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराया था। साथ ही पहले मैच में पाकिस्‍तान टीम को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से मात दी थी। यूएई को हराने के साथ ही पाकिस्‍तान के 4 अंक हो गए हैं। अगर आज भारतीय टीम नेपाल को हराती है तो हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम के साथ ही पाकिस्‍तान टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकाबले की बात करें तो यूएई क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन बनाए। विकेटकीपर तीर्थ सतीश ने सबसे ज्‍यादा 40 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्‍तान ईशा रोहित ओझा ने 26 गेंदों पर 16 और खुशी शर्मा ने 13 गेंदों पर 12 रन बनाए। पाकिस्‍तान की ओर से सादिया इकबाल, नाशरा संधू और तूबा हसन ने 2-2 विकेट चटकाए। उनके अलावा कप्‍तान निदा डार ने 1 विकेट अपने नाम किया। जवाब में पाकिस्‍तान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 14.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। सलामी बल्‍लेबाज गुल फिरोजा ने 112.73 की स्‍ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 8 चौके भी लगाए। उनके अलावा विकेटकीपर मुनीबा अली ने 30 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 चौके भी निकले। शानदार बल्‍लेबाजी के लिए गुल फिरोजा को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here