Women’s Asia Cup 2024: भारत का मुकाबला आज यूएई से, सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर होगी भारतीय टीम की नजर

0
134
Women’s Asia Cup 2024: भारत का मुकाबला आज यूएई से, सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने पर होगी भारतीय टीम की नजर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमेंस एशिया कप 2024 के 5वें और अपने दूसरे मैच में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) महिला टीम से होगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान महिला टीम को 7 विकेट से मात दी थी। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली टीम का नेट रन रेट +2.294 और 2 अंक हैं। ग्रुप ए में मौजूद भारतीय टीम की कोशिश एक और जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत करने पर होगी। पाकिस्‍तान से हुई टक्‍कर में भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला था। अब टीम की कोशिश उसी प्रदर्शन को दोहराने पर होगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। साथ ही टॉस 1:30 बजे होगा। यह टी20 मैच दांबुला के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। फैंस हॉटस्टार पर इस मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here