मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंच गया। कल रात संयुक्त अरब अमीरात में शारजाह में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 128 रन बनाये। जवाब में, वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। कल फाइनल में न्यूजीलैंड का मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि,न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 128 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 120 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से डियांड्रा डॉटिन ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी प्रभाव छोड़ा और 22 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 33 रनों की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। न्यूजीलैंड की ओर से ईडन कार्सन ने तीन विकेट लिए, जबकि अमेलिया कैर को दो तथा फ्रान जोनास, लिया ताहुहू और सूजी बेट्स को एक-एक विकेट मिला।
Image Source : ICC
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें