आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। हर किसी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे, लेकिन आईसीसी ने हार्दिक के विश्व कप 2023 से बाहर होने की पुष्टि की। हार्दिक पांड्या ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। भारतीय टीम के फिलहाल लीग राउंड के दो मैच बाकी हैं।
मीडिया की माने तो, दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में अब प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया हैं। प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार विश्व कप खेलने उतरेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें