वर्ल्ड कप का फाइनल मैच महज 24 घंटे के भीतर शुरू होने वाला है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंची है। यह जबरदस्त मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वनडे वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी फाइनल मुकाबले के दिन रविवार को ही होगी। सेरेमनी के प्रोग्राम चार स्टेज में होंगे। जो प्री-मैच, पहले इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में, इनिंग ब्रेक और दूसरे इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में होंगे। वर्ल्ड कप फाइनल के दिन होने वाले सभी प्रोग्राम्स को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट शेयर की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैच शुरू होने से पहले 15 मिनट का एयर शो होगा। यह शो भारतीय वायु सेना (IAF) की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम द्वारा किया जा रहा है। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अहमदाबाद के हवाई अड्डे से उड़ान भरेगी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर वर्टिकल एयर शो करेगी। मैच की पहली इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक में आदित्य गाधवी परफॉर्म करेंगे। मैच में इनिंग ब्रेक के दौरान म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती म्यूजिक शो में अपने टीम को लीड करेंगे। इस दौरान जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे। दूसरी इनिंग के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें