World Cup 2023 Final Ind vs Aus: 240 रन पर सिमटी भारत की पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 241 रन का लक्ष्य

0
97

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना सकी है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट पर 240 रन बनाए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच धीमी मानी जा रही है। ऐसे में कंगारुओं को भी संघर्ष करना पड़ सकता है, लेकिन मिडिल ओवर्स में भारतीय बैटर्स बाउंड्री के लिए तरसते दिखे। इस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है। अब तक कोई भी टीम उसके खिलाफ 300 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार खिताब भी जीता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की थी। 10 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 80 रन था। यानी टीम हर ओवर में 8 रन बन रहे थे। 11वें ओवर में श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन उन्हें बाउंड्री के लिए तरसना पड़ा। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंद पर 47 रन बनाए। 4 चौका और 3 छक्का लगाया। शुभमन गिल सिर्फ 4 ही रन बना सके। 11वें से 40वें ओवर के बीच भारतीय बैटर्स सिर्फ 2 चौके लगा सके। यह वर्ल्ड कप की किसी एक पारी में किसी टीम का सबसे खराब रिकॉर्ड है

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here