World Cup Final2023: IND vs AUS मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

0
78

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें 20 साल बाद विश्व कप के फाइनल में एक-दूसरे से खेलेंगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराया था। भारत उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, सवा लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह मैच खेलने का अवसर मिला है। दोनों की नजर इसे यादगार बनाने पर होगी। भारत की नजर तीसरी बार विश्व कप चैंपियन बनने पर है। उसने 1983 और 2011 में टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

मीडिया की माने तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बेहद संतुलित टीमें हैं, जो तेजी से रन बटोरने के अलावा गेंदबाजी आक्रमण में भी बेहतरीन करने का दमखम रखती हैं। कहते हैं अच्छी शुरुआत से जीत का आधार तैयार होता है और इस लिहाज से पहले से दस ओवरों का खेल फाइनल में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here