मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में राजगढ़ की रहने वाली और भोपाल में पुलिस डिपार्टमेंट में पदस्थ रीना गुर्जर ने कनाडा में भारतीय परचम लहराया है। कराटे खिलाड़ी रीना ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 में फिलिपींस के खिलाड़ी को 7-4 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। रीना गुर्जन ने अपने खेल और प्रदर्शन से अपने क्षेत्र, परिवार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर परचम लहरा दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, रीना ने बताया कि वह यातायात थाना में CCTV सर्विलांस सेंटर में पोस्टेड हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, ‘आज मैं जो भी कुछ कर पाई हूं अपने परिवार और अनुशासन के कारण ही कर पाई हूं। मेरी मां और मेरी दीदी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। इसके अलावा मैंने हमेशा खेल और अभ्यास में अनुशासन बनाए रखा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी अनुशासन के साथ ही खिलाड़ी बनता है।अगर अनुशासन है तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है। क्योंकि शुरू में ड्यूटी में आने के बाद मुझे लगा कि मुझे कहीं न कहीं शायद प्रैक्टिस में दिक्कत हो मगर धीरे धीरे सब ठीक हो गया मगर मैंने खेल के अनुशासन को बनाए रखा।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



