चार मार्च से विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत होगी और यह लीग 26 मार्च तक खेली जाएगी। इस लीग में पांच टीमें मुंबई के दो स्टेडियम – डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में मुकाबले खेलेंगी। इस लीग के लिए धीरे-धीरे सभी फ्रेंचाइजी अपने कप्तान की घोषणा कर रही है। इस क्रम में आज गुजरात जाएंट्स ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओपनर बेथ मूनी को अपना कप्तान बनाया है। बेथ मूनी हाल ही में संपन्न हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला टी20 विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने ही बनाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 51.50 की औसत और 117.71 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए जिसमे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में नाबाद 74 रन की पारी भी शामिल है।
🚨 Breaking News 🚨
Get ready to ROAR with excitement as our fierce lioness Beth Mooney leads the #Giants in the first-ever @wplt20!
Joining her as our vice-captain is the incredible all-rounder @SnehRana15. Together, they'll take on the best in the world! 💪🔥
[1/2] pic.twitter.com/u027w8mawq
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 27, 2023
Image Source : Twitter @GujaratGiants
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #WPL2023 #SportsNews #GujaratGiants #GujaratGiantsCaptain #BethMooney #CricketNews
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें