विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कल यानी सोमवार 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर इस लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की। वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस लीग में लगातार पांचवी हार का सामना करना पड़ा।
मैच की बात करे तो दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एलिस पेरी ने 52 गेंदों पर 67 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 37 रन का योगदान दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शेफाली वर्मा पहली गेंद पर बोल्ड हो गई, लेकिन उनके अलावा दिल्ली की एलिस कैप्सी ने 38 रन, जेमिमा रॉड्रिग्स ने 32 रन, मारिजन कैप ने 32 रन और जेस जॉनेसन ने 29* रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये जीत मिल पाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SportsNews #WPL2023 #DelhiCapitals #RoyalChallengersBangalore #DC #RCB #DCvsRCB #RCBvsDC #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
WPL its league of Indian festival like a IPL. IPL is very popular league in India and WPL start first time so celebrate this.