मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लीग का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले में दो चैम्पियन टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग के 20वें और आखिरी लीग मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और एक बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम की नजर पॉइंट टेबल में टॉप पर है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को 7 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि आरसीबी की टीम को 7 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले में जीत, जबकि 5 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। मुंबई की टीम 10 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर और आरसीबी की टीम 4 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे पांचवें नंबर पर है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग के लिए तीन टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें शामिल हैं। इनमें से 2 टीमों के सभी लगी मैच पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 1-1 लीग मैच बचा है। डब्ल्यूपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम सीधे महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 5 में जीत और 3 में हार का सामना किया। फिलहाल दिल्ली के 10 अंक और +0.396 का नेट रनरेट है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। मुंबई ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल मुबंई के 10 अंक और नेट रनरेट +0.298 का है। अगर मुंबई इंडियंस की टीम आज का मैच आरसीबी के खिलाफ जीत जाती है तो पॉइंट्स टेबल में सीधे पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। पहले पायदान पर आने का मतलब है मुंबई इंडियंस की फाइनल में एंट्री। पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रहने वाली टीम की फाइनल में एंट्री हो जाएगी। जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेट मुकाबला खेला जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें