WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया

0
28
WPL 2025: गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया
Image Source : @wplt20

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से हरा दिया है। वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूपी ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम ने 12 गेंद शेष रहते 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। गुजरात की जीत में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योगदान कप्तान एश्ले गार्डनर का रहा, जिन्होंने बैट से 52 रनों का योगदान दिया और बॉलिंग में भी 2 विकेट चटकाए। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। कप्तान एश्ले गार्डनर का यह फैसला सही भी साबित हुआ। गुजरात की घातक गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स ने 78 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान दीप्ति शर्मा और उमा छेत्री की 24 रनों की पारी की बदौलत यूपी की टीम जैसे-तैसे 143 रनों के स्कोर तक पहुंची। गुजरात के लिए गेंदबाजी में प्रिया मिश्रा ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटके थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात जायंट्स की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि बेथ मूनी और दयालन हेमलता 2 रन के स्कोर तक अपना विकेट गंवा चुकी थीं। मगर इसके बाद लौरा वुल्वार्ट ने कप्तान एश्ली गार्डनर का बखूबी साथ निभाया, लेकिन वुल्वार्ट 22 रन बनाकर आउट हो गईं। गार्डनर ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उसके बाद हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने बहुत शानदार बल्लेबाजी की और अंत तक नाबाद रहीं। दोनों के बीच 58 रनों की नाबाद साझेदारी ने गुजरात की जीत सुनिश्चित की। हरलीन ने 34 रन और डॉटिन के बल्ले से 18 गेंद में 33 रन की तूफानी पारी निकली। डॉटिन ने अपनी तेजतर्रार पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। यह गुजरात की डब्ल्यूपीएल 2025 में पहली जीत है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here