मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले अपनी शानदार गेंदबाजी और फिर नेट सिवर ब्रंट की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने विमंस प्रीमियर लीग में अपनी जीत का खाता खोल लिया है। मुंबई ने मंगलवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की। जीत के लिए मुंबई को 121 रनों की जरूरत थी। इस लक्ष्य को मुंबई ने 16.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई को सधी हुई शुरुआत मिली। हैली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने बिना किसी जोखिम लिए पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। तनुजा कंवर ने मैथ्यूज को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद ब्रंट ने मैदान पर कदम रख दिया था और वह अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रही थीं। भाटिया की पारी का अंत प्रिया मिश्रा ने कर दिया। वह आठ रन ही बना सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ चार रन ही बना पाईं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्रंट टिकी रहीं और टीम को जीत के करीब ले गईं। एमेलिया कर (19) ने उनका साथ देने की कोशिश की, लेकिन अंत तक टिक नहीं सकीं। ब्रंट ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वह भी आउट हो गईं। उन्हें प्रिया ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट किया। ब्रंट ने 39 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे। अंत में सजीवन सजना (नाबाद 10) ने चौका मार टीम को जीत दिलाई। इस मैच में टॉस जीत मुंबई ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की गेंदबाजों ने अपनी कप्तान के फैसले को सही साबित किया और शुरुआत से ही गुजरात की बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल किया। गुजरात की टीम 120 रन ही बना सकी जिसमें सबसे ज्यादा 32 रन हरलीन देओल ने बनाए। मुंबई के लिए हैली मैथ्यूज ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा एमेलिया कर और नेट सिवर ब्रंट ने दो-दो विकेट लिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें