WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने जीता खिताब, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया

0
16
WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने जीता खिताब, फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL के तीसरे सत्र के फाइनल में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध लड़खड़ाई टीम को संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए नताली स्काइवर ब्रंट के साथ 89 की साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारा, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद मुंबई की टीम 149 रन तक पहुंच सकी। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मारिजाने कैप, जेस जोनासन और चरणी ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141 रन बना सकी। मुंबई ने 8 रन से इस मुकबले को जीता। यह मुंबई की डब्ल्यूपीएल में दूसरी जीत है। इससे पहले मुंबई ने पहला सीजन भी जीता था। दूसरी ओर दिल्‍ली कैपिटल्‍स लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब नहीं जीत सकी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआत में ही एलिमिनेटर की स्टार हैली मैथ्यूज (3) और यास्तिका भाटिया (3) का विकेट गिरने से मुंबई इंडियंस की टीम बैकफुट पर आ गई थी, लेकिन इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत (66) ने नताली स्काइवर ब्रंट (30) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। नताली इसके बाद आउट हो गईं, परंतु कप्तान हरमनप्रीत ने दिल्ली की गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी। 44 गेंदों की पारी में हरमनप्रीत ने नौ चौके और दो छक्के लगाए। जब तक वह क्रीज पर मौजूद थीं, मुंबई इंडियंस की टीम आसानी से 150 के पार जाती दिख रही थी। हालांकि, उनके आउट होते ही स्कोर 149 तक ही पहुंच सका। नताली ने इससे पहले एलिमिनेटर में भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। आरेंज कैप धारक इंग्लैंड की इस आलराउंडर ने मुंबई इंडियंस के फाइनल तक के सफर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने नौ मैचों में सर्वाधिक 80 चौके और चार छक्के के दम पर 70.43 के अविश्वसनीय औसत और 156.51 के स्ट्राइक रेट से रिकार्ड 493 रन बनाए हैं। यह अब तक डब्ल्यूपीएल के तीन सत्रों में आरैंज कैप प्राप्त करने वाली खिलाडि़यों में सर्वाधिक स्कोर है। साथ ही उन्होंने 10 विकेट भी चटकाए हैं। 150 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शुरुआत खराब रही। 17 के स्‍कोर पर टीम को 2 झटके लग चुके थे। कप्‍तान मैग लेनिंग ने 13 और शेफाली वर्मा ने 4 रन बनाए। पावरप्‍ले के अगले ही ओवर में टीम को तीसरा झटका लगा। जेस जोनासेन ने 15 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। इसके बाद दिल्‍ली को संभलने का मौका ही नहीं मिला। एनाबेल सदरलैंड 2 रन ही बना सकीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने तूफानी बल्‍लेबाजी की, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। जेमिमा ने 4 चौकों की मदद से 21 गेंदों पर 30 रन ठोक दिए। विकेटकीपर सारा ब्राइस 5 के स्‍कोर पर रन आउट हुईं। उन्‍होंने 5 गेंदों का सामना किया। इसके बाद नट साइवर-ब्रंट ने दिल्‍ली को लगातार 2 झटके दिए। उन्‍होंने पहले मारिजैन काप को हेली के हाथों कैच आउट कराया। काप ने 26 गेंदों पर 40 रन ठोक दिए। अगली ही गेंद पर ब्रंट ने शिखा पांडे को बोल्‍ड किया। शिखा डक पर पवेलियन लौटीं। मिन्नू मणि ने 4 रन बनाए। निक्‍की प्रसाद 25 और नल्लापुरेड्डी चरानी 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। नट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट चटकाए। साथ ही अमेलिया केर को 2 सफलताएं मिलीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here