मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर उसके सीधे फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। मुंबई की इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को सीधे 15 मार्च को होने वाले फाइनल में जगह मिली, जबकि अब मुंबई इंडियंस को गुजरात जायंट्स के साथ 13 मार्च को एलिमिनेटर खेलना होगा। एलिमिनेटर मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में और फाइलन मुकाबला भी ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगर मुंबई यह मैच जीत लेती तो उसके 12 अंक हो जाते और वह सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाती। दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरे साल अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में पहुंची है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना की 37 गेंद में 53 रनों की पारी की मदद से तीन विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। मंधाना के अलावा एलिसा पैरी (49), रिचा घोष (36) और जार्जिया वैरहेम (31) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम नौ विकेट पर 188 रन ही बना पाई। उसके लिए नैट स्किवर ब्रंट ने सर्वाधिक 69 रन की पारी खेली। संजीव संजना (23) ने अंतिम ओवर में अच्छे शॉ लगाते हुए टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया, लेकिन जीत नहीं दिला पाईं। आरसीबी के लिए स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए। मुंबई और दिल्ली दोनों के ही आठ मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर दिल्ली को फाइनल का टिकट मिला। वहीं गत चैंपियन आरसीबी और यूपी वॉरियर्स तीन जीत के साथ पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुके थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें