WPL 2025 के दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में खास मुकाम हासिल किया

0
23
WPL 2025 के दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में खास मुकाम हासिल किया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला शनिवार को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस विमंस और दिल्ली कैपिटल्‍स विमंस के बीच खेले गए इस मैच में मुंबई की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। मुकाबले में हरमनप्रीत फिफ्टी से चूक गईं। उन्‍होंने 22 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 4 चौके और 3 छक्‍के ठोके। इस पारी के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया। उनके टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे हो गए हैं। वह टी20 क्रिकेट में 8000 से ज्‍यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर स्‍मृति मंधाना हैं, जिन्‍होंने टी20 क्रिकेट में 8349 बनाए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टी20 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय महिलाओं की लिस्‍ट में तीसरे पर जेमिमा रोड्रिग्स हैं। जेमिमा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में 5826 रन बनाए हैं। लिस्‍ट में चौथे पर शेफाली वर्मा (4542), 5वें पर पूर्व कप्‍तान मिताली राज (4329) और छठे पर दीप्ति शर्मा (3889) हैं। हरमनप्रीत कौर विमंस टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने अपने करियर में अब तक खेले 178 टी20 इंटरनेशनल मैच की 158 पारियों में 29.17 की औसत से 3589 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 14 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 103 रन है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना हैं। मंधाना ने 148 मैच की 142 पारियों में 3761 रन बनाए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here