मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी की नाबाद 96 रन की धमाकेदार पारी और काश्वी गौतम के तीन विकेट की दम पर यूपी वॉरियर्स को उसके घर में 81 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी। गुजरात के 187 रनों के जवाब में मेजबान टीम निर्धारित ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.1 ओवर में सिर्फ 105 रनों पर आउट हो गई। लीग में छह मुकाबलों में चौथी हार के साथ ही यूपी वॉरियर्स अंक तालिका में सबसे नीचे यानि पांचवें नंबर पर लुढ़क गई है। ऐसे में उसकी नॉकआउट की राह भी कठिन हो गई है। वहीं, गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरे यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाज गैरजिम्मेदाराना शाट खेलकर विकेट गंवाते नजर आए। मौजूदा सत्र में गुजरात जायंट्स के खिलाफ यूपी की यह लगातार दूसरी हार है। ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस (25), शिनेल हेनरी (28), उमा छेत्री (17) और सोफ़ी एकल्सटन (17) के अलावा एक भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। अहम मुकाबले में किरण नवगिरे (00), जार्जिया वाल (00) और दिनेश वृंदा (01) ने भी निराश किया। आलम यह रहा कि यूपी वारियर्स के 48 रन के कुल स्कोर पर छह विकेट गिर चुके थे। निचले क्रम में हेनरी ने जरूर कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह सिर्फ हार का अंतर कम कर सकीं। काश्वी गौतम ने डब्ल्यूपीएल में अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा तनुजा कंवर ने भी तीन सफलताएं हासिल की। डिएंड्रा डॉटिन को दो विकेट मिले।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके पहले अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलने उतरीं यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। शिनेल हेनरी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दयालन हेमलता (02) को पवेलियन भेजकर अपने कप्तान का निर्णय सही साबित करने का प्रयास किया। इसके बाद हरलीन देओल (45) ने बेथ मूनी के साथ धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और क्रीज पर जमने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 11.2 ओवर में 101 रनों की मजबूत साझेदारी कर गुजरात के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। यूपी वारियर्स के लिए खतरनाक साबित हो रही इस जोड़ी को सोफी एकल्सटन ने मैच के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर तोड़ा। उन्होंने देओल को बोल्ड कर मेजबानों को थोड़ी राहत दी, लेकिन दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहीं मूनी पर इस विकेट का कोई असर नहीं हुआ। इस बीच उन्होंने डब्ल्यूपीएल के 16वें मैच में 37 गेंदों पर नौ चौके की मदद से छठा अर्धशतक पूरा किया। 31 वर्षीय बेथ मूनी भले ही शतक नहीं पूरा कर पाईं, लेकिन अपनी उम्दा पारी से स्टेडियम में मौजूद करीब 10 हजार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने 59 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से शानदार 96 रनों की नाबाद पारी खेली। एक तरफ विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर मूनी बिना दबाव में आए चौके जड़ रही थीं। इस दौरान यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में कई बदलाव किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। यूपी के लिए सोफ़ी एकल्सटन ने दो, शिनेल हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने एक-एक विकेट चटकाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें