मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स महिला प्रीमियर लीग 2025 संस्करण के आठवें मैच में दीप्ति शर्मा की यूपी वारियर्स से भिड़ेगी। महिला प्रीमियर लीग सीजन 3 का 8वां मैच बुधवार, 19 फरवरी को बेंगलुरू में होगा। इन दोनों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मैच है। इससे पहले 19 फरवरी 2025 को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में वे इसी दबदबे को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं यूपी वॉरियर्स की नजर वापसी पर होगी। मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने उद्घाटन संस्करण की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स को गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वही, वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें