WPL 2026 : गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज

0
49
WPL 2026 : गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज
Image Source : @wplt20

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। लीग के बचे हुए सभी 11 मैच अब वडोदरा में ही खेले जाएंगे। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से हराया था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं और टीम तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते हैं, जबकि गुजरात जायंट्स को 3 मुकाबलों में जीत मिली है। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने 4 मैचों में 166 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 96 रन का रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 96 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में लॉरेन बेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, नदीन डी क्लर्क, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नायक, लिंसी स्मिथ, श्रेयांका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव और लॉरेन बेल।

गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, भारती फुलमाली, शिवानी सिंह, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर और राजेश्वरी गायकवाड।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here