WPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रन से हराया

0
36

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेट सिवर ब्रंट (100*) ने डब्‍ल्‍यूपीएल इतिहास का पहला शतक जमाया, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 रन से मात दी और प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा।वडोदरा में खेले गए डब्‍ल्‍यूपीएल के 16वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 184/9 का स्‍कोर बना सकी। आरसीबी की तरफ से ऋचा घोष (90) ने तूफानी पारी खेली। 200 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। 35 रन पर उसकी आधी टीम डगआउट लौट गईं। ग्रेस हैरिस (15), कप्‍तान स्‍मृति मंधाना (6), जॉर्जिया वोल (9), गौतमी नाइक (1) और राधा यादव (0) आउट होने वाली महिला बैटर रहीं। यहां से ऋचा घोष ने अकेले की मोर्चा संभाला। विस्‍फोटक महिला बैटर ने केवल 50 गेंदों में 10 चौके और छह छक्‍के की मदद से 90 रन बनाकर टीम की जीत की उम्‍मीद को जगाए रखा। घोष पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं, जहां आरसीबी जीत से दूर रह चुकी थी। ऋचा के अलावा नाडिन डी क्‍लर्क (28), अरुंधती रेड्डी (14) और श्रेयंका पाटिल (12*) ने छोटा, लेकिन कीमती योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से हैली मैथ्‍यूज ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट झटके। शबनिम इस्‍माइल और एमेलिया कर के खाते में दो-दो विकेट आए। अमनजोत कौर को एक सफलता मिली।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले नेट सिवर ब्रंट ने नाबाद 100 रन बनाकर लीग के इतिहास का पहला शतक जड़ा। उन्होंने हैली मैथ्यूज (56 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी निभाई, जिससे मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के विरुद्ध चार विकेट पर 199 रन बनाए। सिवर ब्रंट ने अपनी पारी के दौरान 57 गेंदों का सामना किया, जिसमें 16 चौके और एक छक्‍का जमाया। जबकि मैथ्यूज ने 39 गेंद में नौ चौके जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 73 गेंदों में ही 131 रन की साझेदारी कर मुंबई को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इनके बाद कप्तान हरमप्रीत ने भी 20 रन का योगदान दिया। ब्रंट और मैथ्यूज ने टीम को उस समय आगे बढ़ाया जब संजीवन संजना ने सात पर अपना विकेट गंवा दिया था। आरसीबी के लिए लॉरेन बेल ने 21 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि श्रेयंका पाटिल और नाडिन डी क्लर्क को एक-एक विकेट मिला।ब्रंट से पहले डब्ल्यूपीएल में जॉर्जिया वोल और सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 99 रन बनाए थे। वोल ने लीग के 2025 सत्र में आरसीबी के विरुद्ध यूपी के लिए यह पारी खेली थी, जबकि सोफी डिवाइन ने सत्र 2023 में इतने ही रन आरसीबी के लिए गुजरात जायंट्स के विरुद्ध बनाए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here