मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को गुजरात जायंट्स ने जार्जिया वेयरहम के ऑलरांउड प्रदर्शन के दम पर यूपी वॉरियर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया। उन्होंने बल्लेबाजी में 10 गेंदों में 27 रन की पारी खेली और इसके बाद 30 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड की सिर्फ 40 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी भी यूपी वारियर्स को इस हार से नहीं बचा सकी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एशले गार्डनर के शानदार 65 रन, सोफी डिवाइन (38), अनुष्का शर्मा (44) सहित जार्जिया वेयरहम के नाबाद 27 की बदौलत चार विकेट पर 207 रन का प्रभावशाली स्कोर बनाया। यह लक्ष्य लिचफील्ड की शानदार जवाबी हमले वाली पारी के बावजूद काफी साबित हुआ।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16वें ओवर में लिचफील्ड उनके आउट होने से यूपी वॉरियर्स का संघर्ष लगभग खत्म हो गया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए। आखिर में उनकी टीम आठ विकेट पर 197 रन ही बना पाई। इसमें आशा शोभना ने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर लगभग जार्जिया जैसी ही पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गुजरात के लिए जार्जिया के अलावा रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन को भी दो-दो विकेट मिले, जबकि गार्डनर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट चटकाया। वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए एक्लेस्टोन ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि शिखा पांडे और डिएंड्रा डाटिन को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, स्टार भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को कोई विकेट नहीं मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



