मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आज सीजन का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्मृति मंधाना की अगुआई वाली आरसीबी टीम सीजन में तीसरी बार मैदान में उतरेगी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसका यह पहला मुकाबला होगा। आरसीबी ने अब तक खेले गए दोनों मैच जीते हैं और 4 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। दूसरी ओर जेमिमा रोड्रिग्स की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में एक जीत दर्ज की है, जबकि 2 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच हुए हैं, जिनमें दिल्ली ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि बेंगलुरु को सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI :
दिल्ली कैपिटल्स : शेफाली वर्मा, लिजेलली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मरीजन कैप, निकी प्रसाद, शिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी और नंदनी शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : ग्रेस हैरिस, स्मृति मांधना (कप्तान), डी हेमलता, गौतमी नायक, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नदीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटील, लिंसी स्मिथ और लॉरेन बेल।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



