वुमेन प्रीमियर लीग शानदार शुरुआत के बाद अगले सीजन के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने सभी पांचों फ्रेचाइजियों से रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी थी, जिसे फ्रेचाइजियों ने सौंप दी है। अब 9 दिसंबर को वुमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए ऑक्शन आयोजित किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन अगले साल फरवरी के महीने में खेला जाएगा। महिलाओं की इस लीग में कुल पांच टीमें खेलती हैं और पहले सीजन में मुंबई ने खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, दूसरे सीजन में सभी टीमें अपनी कमजोरियों पर काम करके लौटेंगी और मुंबई के लिए खिताब बचाना आसान नहीं होगा। मीडिया में आई खबर के अनुसार, महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए नीलामी की तारीख तय हो चुकी है। मीडिया की माने तो लीग के आधिकारिक पेज पर बताया गया है कि 9 दिसंबर को मुंबई में दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #WPLAuction
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें